छात्रों को शिक्षा और शिक्षको को सम्मान देगी सरकार: डॉ.सुखदा पाण्डेय
विद्यालय के द्वितीय प्रधानाध्यापक की प्रतिमा का अनावरण
उच्च विद्यालय नरकटियागंज के स्थापना के 78 वें वार्षिकोत्सव को विद्यालय परिवार ने हीरक जयन्ति के तौर पर मनाया और दूसरे प्रधान अध्यापक वासुदेव पाठक की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया । स्व.पाठक की प्रतिमा का अनावरण बिहार सरकार के कला-संस्कृति व युवा मामलो की मंत्री डॉ.सुखदा पाण्डेय ने किया। उसके बाद उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित 78वें वर्ष में आयोजित हीरक जयन्ति समारोह का उद्घाटन किया,और धरोहर नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय की छात्राओं शीतल व अन्य ने स्वागतगान प्रस्तुत किया। ऋचा कुमारी के भाव नृत्य ने सबका मन मोह लिया और मुख्य अतिथि भाव विभोर हो गयी।संस्कृत,संस्कृति और धरोहर को लेकर यह विद्यालय चल रहा है,जहां शिक्षक का सम्मान के तौर पर प्रतिमा स्थापित किया गया। मेरे पिता ने भी देवघर में संस्कृत विद्यालय की स्थापना किया था। मैं भी अध्यापिका रही हूं ,मेरी पुत्री भी अध्यापिका है । हमारी सरकार शिक्षा के प्रति काफी संवेदनशी है,शिक्षा का स्थान सर्वोपरी है। उन्नत शिक्षा ,शिक्षित बिहार तभी बनेगा जब शिक्षा का अलख गली गली में फैले । अभी जो आंकड़े उपलब्ध है, उसके अनुसार बिहार के 3 प्रतिशत बच्चे अभी विद्यालय से बाहर है, जिन्हे विद्यालय में पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है। मैं विश्वास दिलाती हूं कि छात्रों को शिक्षा और शिक्षकों को सम्मान हमारी सरकार देगी। मानवता के बचाव के लिए शिक्षा का विकास आवश्यक है ,सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं है, जिसका लाभ समाज के उन वर्गों को मिलना चाहिए, जो अभी तक वंचित है। उक्त बाते कला-संस्कृति और युवा मामलो की कैबिनेट मंत्री डॉ.सुखदा पाण्डेय ने समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होने लालबाबू प्रसाद,भागीरथी देवी और सतीशचंद्र दूबे की मांगो पर गौर करते हुए कहा कि गौनाहा मे स्टेडियम के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10 लाख की राशि विमुक्त कर दी गयी है । नरकटियागंज में स्टेडियम बनाने के लिए सीओ से सम्पर्क कर जमीन मुहैया कराने को डॉ.पाण्डेय ने कहा और विश्वास दिलाया कि स्टेडियम बनेगा । नरकटियागंज की बेटी अंजली को बिहार खेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब है उसने श्रीलंका में भारत की ओर से खेलते हुए,अन्तिम क्षण में एक मात्र गोल कर ईरान को पराजित किया और हिन्दुस्तान को जीत का सेहरा दिलाया था। अन्त में सुखदा पाण्डेय ने आत्म दीपो भव गौतम बुद्ध के मंत्र का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के उस गौरव को हमें प्राप्त करना है। कार्यक्रम को संचालित करने में मुख्यरूप से एसडीओ महमूद आलम,एसडीपीओ संजय कुमार, सीओ अवध किशोर ठाकुर, सांख्यिकी पदाधिकारी अरूण कुमार,जैनूल हक,हंकारमणि तिवारी,दीपक कुमार जायसवाल,नवीन कुमार चौबे,अम्बुज कुमार श्रीवास्तव,हिमांशु शेखर समेत दर्जनों की सहभागिता देखी गयी।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें