स्थानीय शहर के हरदियाचौक लौरिया रोड निवासी डॉ.शब्बीर अहमद को 107 के तहत अभियुक्त बनाने के मामले में शिकारपुर पुलिस केां ,श्री अहमद ने आवेदन देकर उक्त मामले से उन्हे बरी करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि विगत निकाय चुनाव को लेकर तैयार असमाजिक तत्वों की सूची में पत्रकार ,डॉक्टर,शिक्षक,बाहर रहकर अभियंत्रण की पढाई करने वाले छात्र और मृत व्यक्तियों का नाम डाल दिये गये थे। उस समय काफी विरोध भी किया गया ,लेकिन पुलिस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा । बहुतेरे लोगो ने अनुमण्डल पदाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी जमानत भी करायी थी । जिन्होने जमानत नहीं कराया उनपर वारन्ट जारी किया गया था ।
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान कैप्टन देवरत्न आर्य के मुम्बई में निधन पर स्थानीय आर्य समाज में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त आर्य समाज में यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया,जिसमें उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनो को विषम परिस्थिति में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान की प्रार्थना की गयी। शोक संवेदना के इस कार्यक्रम में कैलाश राउत आर्य,पुजारी प्रसाद आर्य,भरत प्रसाद,सुमन कुमार,अमरेश कुमार आर्य,लालबाबू प्रसाद,नागेन्द्र प्रसाद आर्य,पं.रामायण शर्मा,पं.विन्देश्वरी शर्मा,वशिष्ठ प्रसाद,मनोज कुमार,रामेश्वर प्रसाद,शत्रुघ्न सिंह,रविरंजन कुमार,सुधीर कुमार शामिल हुए।
नगर जद यु के कार्यकारी अध्यक्ष मुरली मनोहर गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन को बिहार के स्वाभिमान की लड़ायी करार दिया गया और इसे बुलन्दी पर पहुंचाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष डॉ.एन.एन.शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अधिकार की लड़ाई के लिए सभी बिहारी को एकजूट होने की आवश्यमकता है । नगर ईकाई के प्रभारी अब्बास अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार के 6 नवम्बर 2012 को गांधी मैदान में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए पार्टीजनो को संकल्प लेने की आवश्यकता है । जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र ने कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है । कार्यक्रम में अब्बास अंसारी,शम्भू पाण्डेय,नन्दकिशोर चौधरी,अलखदेव पासवान,अनिल कुमार,रामाशीष राम,ललन कुशवाहा,मैमुलनेशा,संदीप सिंह,शाहनवाज आलम,नदीम अख्तर,म.नसीम,मनोज मिश्र,लप्पू पाण्डेय,देविता तिवारी,जीवन सिंह,अमित बनर्जी शामिल हुए।
नगर परिषद नरकटियागंज के पास मास्टर प्लान रहने के बावजुद आजादी पूर्व के हालात से बदतर बना हुआ है । शहर में बाजार करने आने वालो के लिए सुलभ शौचालय या मूत्रालय नहीं है। शहर में बेतरतीब सड़के बनी है,नालियो के बहाव की कोई दिशा नहीं है। हालाकि ब्युडा द्वारा सड़क निर्माण कराने के लिए लेबल का सर्वे कार्य जारी है जो शुभ संकेत है । समाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार और ए. क.े शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया है कि शहर के प्रथम व्यक्ति शहर की समस्याओ से अच्छी तरह अवगत है और वे शहर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास करेगंे । रेलवे ढाला बन्द रहने से होने वाली परेशानी से निजात मिल जाए तो सोने पर सुहागा वाली स्थिति होगी। रेलवे ने शहर को दो भागो में विभक्त कर रखा है । रेलवे यदि व्यवस्थित ढंग से प्लेटफार्म बना कर पटना की तर्ज पर दोनो ओर बुकिंग खिड़की बना दे और एक ओवर ब्रीज बना दे तो शहर के लोगो को काफी सुविधा होगी। आजादी से पूर्व जनसंख्या कम थी और शहर छोटा ,जिसके कारण सड़के और नालियां व्यवस्थित थी। उसके बाद शहर बेतरतीब ढंग से विस्तृत हुआ सड़के नीची हो गयी और नाले उंचे,जिससे जल निकासी की समस्या बढी। अभी बिहार के विकास को देख अपने देश की छोड़िये सबसे विकसीत देश अमेरिका भी कायल है तो फिर नरकटियागंज व्यवस्थित क्यों नहीं हो सकता । चलन्त शौचालय ,मूत्रालय व उंची सड़के नीची और सही ढलान युक्त नालियो का निर्माण हो तो वाकई नरकटियागंज शहर एक मॉडल शहर के रूप में विकसीत हो सकता है । इस आशय से जुडा एक पत्र मुख्यमंत्री बिहार को राजेश कुमार ने प्रेषित किया है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें