पटना के कंकड़बाग क्षेत्र से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक कूरियर कम्पनी के कार्यालय में छापा मार कर करीब 25 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस मामले में रेल विभाग के एक इंजीनियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, बिहार में हेरोइन की इतनी बड़ी खेप पहली बार पकड़ी गई है। बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग क्षेत्र की एक कूरियर कम्पनी के कार्यालय में छापा मार कर हेरोइन बरामद की गई। इसे यूरोप भेजने की तैयारी की जा रही थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीले पदार्थो के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में लगे हैं। पुलिस इस सूचना के आधार पर तीन-चार महीने से काम कर रही थी। पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को पत्र लिखा गया है। इस मामले में रेलवे में इंजीनियर सुजीत कुमार, पटना के अविनाश कुमार, गया के सुरेंद्र पासवान और समस्तीपुर के मनोज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे के इंजीनियर बरौनी में पदस्थापित बताए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें