मारुति के मानेसर प्लांट से 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस दे दिया गया है। मारुति ने 21 अगस्त से अपने मानेसर प्लांट में काम शुरु करने का फैसला किया था। प्लांट खुलने पर करीब 500 आरपीएफ के जवान तैनात किये जाएंगे। गौरतलब है कि मारुति के कामगार जियालाल को गुरुवार को एक अदालत ने पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। जियालाल 18 जुलाई को मारुति के मानेसर संयंत्र में हुई हिंसा का प्रमुख आरोपी है। पुलिस ने कहा कि बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा से गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप यादव के समक्ष पेश की गई थी।
पुलिस ने कहा कि जियालाल को 18 जुलाई को अपने सुपरवाइजर रामकिशोर मांझी को उसकी कथित जातिवादी टिप्पणी पर थप्पड़ मारने के बाद निलम्बित कर दिया गया था। संयंत्र में प्रति दिन 1,200 कारों का उत्पादन होता है। हिंसा के बाद परिसर बंद है। इस हिंसा में संयंत्र के एक अधिकारी अवनीश कुमार देव की मौत हो गई थी और करीब 100 अन्य घायल हो गए थे। कम्पनी ने 21 जुलाई को संयंत्र में तालाबंदी की घोषणा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें