नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 अगस्त ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 अगस्त )


व्यापार मंडल के विजय सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, अंतिम समय में मंजीत वर्मा ने नाम वापस लिया

विगत 21 अगस्त को व्यापार मंडल चुनाव के लिये हुये नामांकन को लेकर गुरूवार का हिमालय सिनेमा परिसर में पैक्स संघ के संयोजक आलोक प्रसाद वर्मा उर्फ ओम बाबु की अध्यक्षता में प्रखण्ड अंतर्गत सभी पैक्स अध्यक्षों व नामांकन दाखिल करने वालों प्रत्याशियों की बैठक का आयोजन किया गया तथा बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिये नामांकन करने वाले बिनवलीया पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा अजुआ सुगौली पैक्स अध्यक्ष मंजीत वर्मा के साथ विचार विमर्श कर व्यापार मंडल चुनाव को निर्विरोध कराने की दिशा में विचार विमर्श किया गया जिस दौरान सर्वसम्मती से मंजीत वर्मा ने नामांकन वापस लेने का फैसला बैठक के दौरान रखा जिसको लेकर गुरूवार को प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर व्यापार मंडल चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ अवध किशोर ठाकुर, एआरओ सह श्रम परिवर्तन पदाधिकारी महेश तिवारी के समक्ष मंजीत वर्मा, किसान द्वितीय वर्ग में अब्दुल गफ्फार, राधेश्याम तिवारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिये विजय कुमार सिंह सहित कार्यकारिणी के रूप में प्रथम वर्ग में अनुपधर दुबे, धनन्जय राय, कौशर अली, माधुरी देवी, नागेन्द्र साह तथा किसान द्वितीय वर्ग में सुरेश पाण्डेय, विनोद राय, कृष्णा राय, विजय राम, रबेया खातून निर्विरोध निर्वाचित किये गये। वहीं प्रथम वर्ग में अनु0 जनजाति का पद रिक्त रह गया। निर्विरोध चुनाव संपन्न होने के दौरान बनवरिया पंायत के मुखिया आशुतोष मिश्र, पैक्स अध्यक्ष शे0 संराजृद्दीन नौतनवा, दिनेश प्रसाद रखहीं, धनन्जय राय चमुआ, नागेन्द्र साह कुकुरा, मंटु मिश्रा परोराहां, रजत खान बनवरिया, जियाउल रहमान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने निर्विरोध चुनाव सेपन्न कराने की दिशा में सार्थक पहल करने वाले संघ के संयोजक आलोक प्रसाद वर्मा उर्फ ओम बाबु के प्रति आभार प्रकट किया तथा एकदुसरे को फुल माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया।

काली मोटरसाईकिल की तलाश में चली वाहन जांच अभियान

शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को शहर के विभिनन चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिस दौरान बिना कागजात के वाहनों की धर पकड की गयी तथा दर्जनों बाईक जब्त कर शिकारपुर थाना लाया गया। वहीं शहर के हाई स्कूल चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान में जुटे पीएसआई अशोक कुमार, ओमप्रकाश सहित सशस्त्र लों व सैप जवानों ने बिना कागजात व ड्राईविंग लाइसेन्स के वाहन चालकों की जमकर खबर ली था करीब 2 दर्जन बाईक जब्त कर शिकारपुर थाना परिसर लाया गया। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को लेकर बिना कागजात व ड्राईविंग लाइसेन्स बाईक चालकों के बीच हडकंप की स्थिति देखी गयी तथा बाईक चालक कुछ दुर से हीं वाहन चेकिंग अभियान को देख गली कुचों से खिसकते देखे गये। इस बावत थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि बाईक चोरी की घटना में ईजाफा होने तथा परिवहन विभाग के नियमों के उलंघन को लेकर बेतिया पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार नायक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चालाया गया तथा आगे भी वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। काली मोटरसाईकिल की तलाश में जुटी रही पुलिस लेकिन हाथ नहीं आये अपराधी और न गाडी मिली। दुसरी ओर कलकत्ता से आयी लुकस और बोस कंपनी के लिये काम कर रही सी 3 आई जांच कंपनी के अधिकारी ने शहर के करीब आधा दर्जन मोटर पाटर््स की दुकानों पर छापामारकर माईको के नकली उत्पाद बरामद किया जिसमें अजय शर्मा को नामजद किया गया जिसपर धारा 356, 364 और कॉपीराईट एक्ट 63 अधिनियम 1995 के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकारपुर पुलिस सेल्समैन अजय शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई कर रही है।


(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: