समाजिक,आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011के लिए बैठक
समाजिक,आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011के लिए प्रगणको और पर्यवेक्षकों की बैठक व प्रशिक्षण प्रखण्ड कार्यालय के डाटा सेन्टर में सम्पन्न हुई। अंचल अधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह जनगणना के चार्ज अधिकारी अवध किशोर ठाकुर एवं सहायक चार्ज अधिकारी अरूण कुमार ,मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कुल 188 प्रगणको और 27 पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे चार्ज अधिकारी ने बताया कि 160 गांव के लिए 649 प्रगणक ब्लॉक बनाए गये है । जिनमें 148 गांव चिरागी और 12 गांव बेचिरागी है । जाति आधारित जनगणना के लिए जिन प्रगणको को रखा गया है उनमें अधिकांश सन्मार्ग,नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक और साक्षर भारत के प्रेरक है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें