नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 अगस्त ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अगस्त 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 अगस्त )


होटल खोलने के मामले में कतिपय सफेदपोशों  ने मारा बेरोजगार के पेट पर लात 
बेतिया पुलिस कप्तान सुनिल कुमार नायक ने दिया जांच करने का निर्देष

शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों व स्कूलों के समीप खुलेआम शराब, बूचडखाना, मांस-मछली की दुकानों का संचालन बेखौफ जारी है लेकिन वहीं षहर के मरवाडी मुहल्ला निवासी रोमी अग्रवाल अपने घर में होटल खोलने को लेकर सुर्खियों में ला दिये गये है। कतिपय सफेदपोष इस मामले को राजनीतिक रंग देकर होटल खोलने पर पाबंदी लगाने की दिषा में जुट गये है। इनलोगों ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार से मिलकर समीप में दुर्गा मंडप का हवाला देते हुये आवेदन देकर होटल खोलने पर रोक लगाने की मांग की थी इसपर एसडीपीओ ने बिना स्थल निरीक्षण किये होटल खोलने पर रोक लगाने का मौखिक निर्देष जारी कर दिया है। हालांकि इस पूरे प्रकरण को लेकर रोमी अग्रवाल के साथ साझेदारी में होटल चलाने वाले प्रकाषनगर निवासी संजय कुमार ने 22 अगस्त 2012 को बेतिया एसपी सुनिल कुमार नायक को आवेदन फैक्स करते हुये पूरे मामले से अवगत कराया था और इसकी प्रतिलिपि नरकटियागंज एसडीपीओ, षिकारपुर थानाध्यक्ष को भेजा था। दिये गये आवेदन में खुलासा किया गया है कि षहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों व स्कूलों के समीप खुलेआम षराब, बूचडखाना, मांस मछली की दुकानों का संचालन होने तथा दुर्गा मंडप के समीप हीं पिछले 6-7 वर्षो से एक होटल का संचालन होता आ रहा है लेकिन हमलोगों के द्वारा होटल खोलने को लेकर तथाकथित लोगो द्वारा इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। उक्त आवेदको ने अपने आप को बेरोजगार होने, होटल नहीं खुलने के कारण परिवार के भरण पोषण में कठिनाईयों का सामना करने का भी खुलासा किया है। इधर होटल खोलने वाले रोमी अग्रवाल व संजय कुमार ने बताया है कि होटल खोलने के पूर्व नगर परिषद उप सभापति कन्हैया अग्रवाल ने होटल खोलने के एवज में 30 हजार रूपये की मांग की थी अन्यथा किसी भी कीमत पर होटल नहीं खोलने की धमकी दी थी और उन्ही के द्वारा कुछ लोगों को खडा कर होटल खोलने की दिषा में विवाद खडा किया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर पीडीत दोनों युवक पुलिस अधीक्षक व जिला पदाधिकारी से मिलकर न्याय के लिये गुहार लगाने की फिराक में लगे हुये है। वहीं इस संबंध में पुछे जाने पर पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार नायक ने एक पत्रकार को बताया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने का निर्देष नरकटियागंज एसडीपीओ संजय कुमार व थानाध्यक्ष हिमांषु कुमार सिंह को दिया जा रहा है । अगर होटल खोलने के मामले में राजनीतिक अडंगा डालने की बात सामने आयी तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मुख्य पार्षद की कार्यशैली को लेकर बढ़ी सरगर्मी, नगर्र पार्षद होने लगे लामबंद
नगर प्रबंधक रणधीर किषोर ने लगाये आरोपों को किया खारिज,स्वयं को कर्तव्यनिष्ठ बताया

नगर परिषद के सभापति सुनिल कुमार के द्वारा पत्रांक 4 दिनांक 6 अगस्त 2012 के माध्यम से नगर परिषद में पूर्णकालिक कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति करने तथा पत्रांक 10 दिनांक 6 अगस्त 2012 के माध्यम से नगर परिषद में प्रतिनियुक्त नगर प्रबंधक राणधीर किषोर के स्थानान्तरण करने को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजे गये आवेदन को लेकर नगर परिषद् की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। नप सभापति श्री कुमार ने डीसीएलआर सह नप के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी एस एस पाण्डेय के कार्यकाल में विकास कार्यो का निष्पादन ससमय नहीं होने तथा विकास कार्य प्रभावित होने का हवाला देते हुये नप में पूर्णकालिक कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति करने तथा नप के नगर प्रबंधक रणधीर किषोर का कार्यकाल संतोषप्रद नहीं होने को लेकर जनहित के कार्यो में बाधा उत्पन्न होने, सप्ताह में नगर प्रबंधक द्वारा 3-4 दिन हीं कार्यालय आने। विभागीय कार्यो को ससमय निष्पादन नहीं करने का आरोप लगाते हुये नगर प्रबंधक के स्थानान्तरण की मांग करते हुये नगर विकास एवं आवास विभाग को आवेदन भेजा था। इधर बिना सषक्त स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित कराये गुपचुप तरीके से विभाग को नप सभापति श्री कुमार के द्वारा भेजे गये आवेदन को लेकर नगर परिषद का कलह खुलकर सामने आने लगा है। अगर जानकारों की माने तो कई वार्ड पार्षद नप सभापति के इस कार्यषैली को तानाषाही करार दिया है और उनके विरूद्ध मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गये है। इस बावत भूमि सुधार उप समाहर्ता सह नप के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी एस एस पाण्डेय ने बताया कि मेरे कार्यकाल में नगर परिषद के विकास कार्यो में कभी कोताही नहीं बरती गयी है , विकास कार्यो के निष्पादन की दिषा में वे सदैव तत्पर रहते है। उन्होने यह कहा कि वे गलत प्रपत्रो व वाउचरो को पारित नहीं करेंगे,जिसकी अपेक्षा लोग लगाये रहते है। श्री पाण्डेय ने पूर्व में जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर नप कार्यपालक पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने का आग्रह किया है। वहीं नगर प्रबंधक रणधीर किषोर ने बताया कि विभाग को भेजे गये आवेदन में सभापति द्वारा मेरे उपर लगाये गये सभी आरोप निराधार है तथा नगर परिषद के विकास कार्यो को ससमय निष्पादन करने के लिये पूरे दायित्व के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की दिषा में तत्पर रहता हंू। मैं नहीं समझता कि नगर कि विकास कार्यो में कही कोई कोताही बरतता हूं अथवा अपने कर्तव्यो से विमूख हूं।

गौशाला विकास की दिषा में होगी सकारात्मक पहल: महमूद
गौशाला बना राजनीति का आखाड़ा

नगर के एकमात्र पिंजरापोल गौषाला के जीर्णोद्धार की दिषा में सकारात्मक पहल करते हुये गौषाला समिति के पदेन अध्यक्ष एसडीएम महमुद आलम ने गौषाला समिति के सदस्यों की बैठक करके गौषाला की व्यवस्था को दुरूस्त करने का फैसला लिया। इस संबंध में एसडीएम महमुद आलम ने रविवार को बताया कि आगामी 27 अगस्त को अनुमण्डल कार्यालय में गौषाला समिति सदस्यों के साथ बैठक कर गौषाला के जीर्णोद्धार को लेकर विचार विर्मष किया जायेगा साथ हीं गौषाला के आय व व्यय सहित अन्य अभिलेखों की जांच भी की जायेगी । गौषाला में पषुपालन को बठावा देने की दिषा में , गौषाला के समुचित विकास को लेकर समिति के सदस्यों से विचार विमर्ष कर निविदा के माध्यम से दुधारू पषुओं व दुग्ध उत्पादन की दिषा में भी रणनीति तैयार की जायेगी। उल्लेखनीय हैें कि षहर में गौषाला महज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है। भले हीं समिति का गठन किया गया है लेकिन आज तक गौषाला के विकास की दिषा में समिति के द्वारा सार्थक पहल नहीं की गयी है। अगर जानकारों की माने तो कहने के लिये तो षहर में गौषाला स्थापित किया गया लेकिन गौषाला में एक भी दुधारू पषु उपलब्ध नहीं है। लेकिन गौषाला ष्षहर की राजनीति का आखाड़ा अवष्य बन कर रह गया है।



दुसरे किस्त की राषि वास्ते चक्कर काट रहे इंदिरा आवास लाभार्थी
भभटा के लाभार्थियों में पनपने लगा आक्रोश, पिछले 2 माह से प्रखण्ड का लगा रहे चक्कर नरकटियागंज 

इंदिरा आवास योजना के दुसरे किस्त की राषि के लिये करीब 2 दर्जन लाभार्थी पिछले 2 महिनों से प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काटने को विवष है लेकिन इस दिषा में जांच करने के बाद दुसरे किस्त का भुगतान करने का आष्वासन देकर बीडीओ बी. बी.निराला द्वारा लाभार्थियों को प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगवाने का मामला प्रकाष में आया है। यह वाक्या प्रखण्ड अंतर्गत भभटा पंचायत का है जिसमें अधिकांष लाभार्थी वित्तीय वर्ष 2010-11 में तत्कालीन बीडीओ षोभा रानी के कार्यकाल के दौरान षिविर में दिये गये पासबुक वाले लाभार्थी है। इधर मंगलवार को भभटा पंचायत निवासी इंदिरा आवास लाभार्थी फुलमती देवी, रामप्रभा देवी, नगीना देवी, प्रभावती देवी, लालपती देवी, असमुल्लाह खातून, मु. सुग्गी, शांति देवी, धुनिया खातून सहित दर्जनों लाभार्थी पिछले 2 माह से लगातार योजना के दुसरे किस्त की राषि के लिये प्रखण्ड कार्यालय पहंुचे जहां बीडीओ बी. बी. निराला के अवकाष पर जाने तथा प्रभारी बीडीओ सह जीपीएस महेष तिवारी कार्यालय से नदारद दिखें जिसको लेकर लाभार्थियों में आक्र्रोष देखा गया। अधिकांष लाभार्थियों व उक्त पंचायत के वार्ड सं0 5 के वार्ड सदस्य वीरेन्द्र प्रसाद वर्मा का आरोप था कि पिछले 2 माह से दुसरे किस्त की राषि के लिये बीडीओ द्वारा जांच के बाद भुगतान करने तथा बेवजह आज कल कह कर लाभार्थियों को प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर कटवा रहे है। उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधि म. नुरैन ने कहा कि दुसरे किस्त की राषि के भुगतान के लिये जीपीएस व पंचायत सचिव द्वारा जांचकर अनुषंसा कर दिया गया फिर भी बीडीओ बी बी निराला द्वारा दुसरे किस्त के राषि के भुगतान के लिये बेवजह परेषान किया जा रहा है।

बदले बिहार के स्वरूप की चर्चा अन्य प्रदेषों: अवधेश 

दुसरे राज्यांे में जाने पर पहले लोग अपनेआप को बिहारी होने की बात कहने पर षर्मिन्दगी महसुस करते थे लेकिन पिछले 5 वर्षो में सुबे के मुखिया नीतीष कुमार के कार्यकाल में बिहार के विकास के साथ-साथ बिहारीयों के मान सम्मान बठाने की दिशा में भी बेहतर कार्य हुआ है जिसको लेकर आज अन्य प्रदेशों में बिहारवासी शान से अपनेआप को बिहारी कहते है। माननीय मुख्यमंत्री श्री कुमार के कार्यकाल में बदले बिहार के स्वरूप की चर्चा अन्य प्रदेषों में भी हो रही है। उक्त बातें शुक्रवार को शहर के मुखिया जी चौक पर आयोजित प्रखण्ड अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुये गन्ना विकास मंत्री अवधेष कुषवाहा ने कही। साथ हीं उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बिहार राज्य की उपेक्षा की जा रही है। अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले तो बिहार का चौतरफा विकास होगा तथा रोजगार के लिये बिहारवासीयों को दुसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पडेगी और जबतक केन्द्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे दे तो आगे भी सुबे के मुखिया के नेतृत्व में बिहार को विशेष का दर्जा दिलाने की दिशा में लडाई जारी रहेगी। वहीं पूर्व सांसद सह अधिकार सम्मेलन के नरकटियागंज विधानसभा के प्रभारी कैलास बैठा ने कहा कि आगामी 4 नवम्बर को पटना में आयोजित अधिकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सभी जद यु0 कार्यकर्ता आम लोगों को भी जागरूक करने की दिशा मं सार्थक पहल करें । वहीं छात्र जद यु. के प्रदेश उपाध्यक्ष मनौवर आलम, जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी, जद यु0 के जिला अण्यक्ष डा0 एन एन शाही, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, पूर्वी चम्पारण जिले के युवा जद यु0 के जिलाध्यक्ष म0 तमन्ना आदि ने भी अधिकार सम्मेलन को संबोधित किया। समारोह के दौरान नौशाद आलम, अनीस आलम, अनुज पाण्डेय, रविरंजन सहित दर्जनों छात्रों ने छात्र जद यु0 की सदस्यता ग्रहण की जिन लोगों का स्वागत मंत्री अवधेश कुशवाहा ने फुलमाला पहना कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार न की। मौके पर अब्बास अंसारी, अब्बास अहमद, छात्र जद यु0 के जिला प्रधान महासचिव शहनवाज रिजवान, जिला उपाध्यक्ष सागर श्रीवास्तव, अमीत बनर्जी, नदीम अख्तर, दलित सेल के जिलाध्यक्ष अलखेव पासवान, बरवा बरौली पंचायत के मुखिया एहसान अली सहित दर्जनों जद यु0 कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं: