कश्यप प्री क्वार्टर फाइनल में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 अगस्त 2012

कश्यप प्री क्वार्टर फाइनल में.


 लंदन ओलंपिक में पी. कश्यप ने वियतनाम के तिएन मिन्ह एनगुएन को मंगलवार को लगातार गेमों में 21-9, 21-14 से हराकर ग्रुप ‘डी’ में दूसरी जीत हासिल की.


कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य विजेता परुपल्ली कश्यप ने वियतनाम के तिएन मिन्ह एनगुएन को एकतरफा मुकबाले में मंगलवार को लगातार गेमों में 21-9,  21-14 से हराकर ग्रुप ‘डी’ में दूसरी जीत हासिल की और लंदन ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि ज्वाला गुट्टा को दोहरा झटका लगा. उनकी और वी दीजू की जोड़ी लगातार तीसरी हार से झेलकर मिश्रित युगल से बाहर हो गई.

ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल के दो मुकाबलों में मिली लगातार जीत के बावजूद क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. भारत, चीनी ताइपे और जापान की जोड़ियों ने बराबर दो-दो मुकाबले जीते, लेकिन ज्वाला और अश्विनी ग्रुप ‘बी’ में अंकों में अंतर में पिछड़ने के कारण तीसरे स्थान पर रही और अगले दौर में नहीं पहुंच सकी.कश्यप प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. सायना नेहवाल ने महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. कश्यप ने यह मुकाबला 35 मिनट में जीता. कश्यप ने ग्रुप ‘डी’ में शीर्ष स्थान हासिल कर नाकआउट दौर में स्थान बना लिया.

भारतीय खिलाड़ी कश्यप ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को शानदार सर्विस, बेहतरीन ड्राप शॉट और जोरदार स्मैश लगाकर टिकने का कोई मौका नहीं दिया. कश्यप पूरे मैच के दौरान नियंत्रण में रहे1 मैच में कुछ लंबी रैलियां भी हुई लेकिन कश्यप ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक हासिल किए. विश्व में 21वीं रैंकिंग के खिलाड़ी कश्यप ने अपने से 10 रैंकिंग ऊपर एनगुएन के खिलाफ हर लिहाज से बेहतरीन प्रदर्शन किया. कॅरियर रिकार्ड में कश्यप इस मैच से पहले तीन मुकाबले में एनगुएन से हारे थे.

गत वर्ष कश्यप को एनगुएन ने विश्व चैंपियनशिप और यूएस ओपन ग्रां प्री में हराया था जबकि इस वर्ष स्विस ओपन में एनगुएन  ने भारतीय खिलाडी को शिकस्त दी थी लेकिन कश्यप ने ओलंपिक में एनगुएन को पराजित कर पिछली तीनों पराजयों का हिसाब किताब एक साथ बराबर कर लिया. पहला गेम आसानी से जीतने के बाद कश्यप को दूसरे गेम में वियतनाम के खिलाड़ी से कुछ चुनौती मिली लेकिन कश्यप ने मैच पर अपनी पकड़ फिसलने नहीं दी. उन्होंने क्रास कोर्ट स्मैश लगाते हुए मैच समाप्त कर दिया.

ज्वाला और दीजू का मिश्रित युगल में अपने ग्रुप ‘सी’ में अभियान तीन पराजयों के साथ समाप्त हो गया. भारतीय जोड़ी अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीत पाई. भारतीय जोड़ी को तीसरे मैच में दक्षिण कोरिया के योंग देई ली और जुंग युन हा ने लगातार गेमों में 21-15, 21-15 से पराजित कर दिया. मिश्रित युगल के चारों ग्रुप से शीर्ष दो-दो जोड़ियों को नाकआउट चरण में पहुंचना है. भारतीय जोड़ी ने इस बार  बेहद निराशाजनक खेल दिखाया.  ज्वाला और अिनी ने मंगलवार रात को महिला युगल के ग्रुप ‘बी’ मुकाबले में ली याओ और शिंता मुलिया सारी (सिंगापुर) को सीधे गेमों में हराया.

कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जोड़ी ने विश्व की नंबर 13 सिंगापुरी जोड़ी को 21-16, 21-15 से हराया. भारतीय जोड़ी को इस जीत के लिए 34 मिनट पसीना बहाना पड़ा. भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 11-5 की बढ़त बनाई और फिर उसे वह 18-10 तक ले गए. सिंगापुर की जोड़ी ने वापसी का प्रयास किया और 14-19 स्कोर किया पर ज्याला की जोड़ी गेम जीतने में सफल रही. दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 9-1 की बढ़त बनाई और फिर सहज अंदाज में गेम जीत लिया. इससे पहले सोमवार को ज्वाला और अिनी ने शानदार प्रदर्शन करके ग्रुप ‘बी’ में विश्व की दसवीं रैंकिंग की चीनी ताइपे की जोड़ी यू चिन चेन और वेन हसिंग चेंग 25-23, 16-21, 21-18 से हराकर पदक उम्मीदों को बनाए रखा था. 

कोई टिप्पणी नहीं: