गांवों में बिजली सरकार की प्राथमिकता. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अगस्त 2012

गांवों में बिजली सरकार की प्राथमिकता.


देश के 66वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को लालकिला की प्राचीर से नौवीं बार तिरंगा फहराकर देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उनका काफिला सुबह सवा सात बजे लालकिला पहुंचा. वहां उनकी अगुआई रक्षा मंत्री एके एंटनी ने की. 

प्रधानमंत्री ने इससे पूर्व महात्मा गांधी समेत अन्य दिवंगत गणमान्य प्रधानमंत्रियों की समाधि पर जाकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. लालकिला की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर आम जन को सरकार की उपलब्धता के बारे में बताया.
पांच साल में हर घर में पहुंचेगी बिजली उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षो में पूरे देश में बिजली की उपलब्धता को बढ़ाना और हर गांव में बिजली सप्लाई करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. 

प्रधानमंत्री ने अगले पांच साल में हर घर में बिजली पहुंचाने का वादा किया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 साल में 8 करोड़ लोगों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने राजीव आवास योजना शुरू करने और घर के लो पर ब्याज में छूट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कृषि में 3.3 प्रतिशत की दर से विकास किया है. इस दौरान फसलों का खरीद मूल्य भी दोगुना किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की बदौलत ही आज अनाजों के गोदाम भरे पड़े हैं. उन्होंने इसके लिए देश के किसानों को बधाई दी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के विकास में बच्चे बेहद अहम भूमिका अदा करते हैं. प्राथमिक स्कूलों में आज देश के बारह करोड़ बच्चों को पौष्टिक आहार मिलता है. यह विश्व की सबसे बड़ी योजना है.


प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सबसे बड़ी उपलब्धि हमारे देश का पोलियो ग्रस्त देशों की सूची से बाहर आना है. उन्होंने कहा कि इस योजना में लगे सभी कार्यकर्ताओं को हम अपना सलाम देते हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर भारत को पोलियामुक्त राष्ट्र बनाया. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए जरूरी है कि उसके बच्चे आगे जाकर अपने पांव पर खडे़ हो सकें. इसके लिए सरकार उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए नेशनल स्किल डेवलेपमेंट में आठ करोड़ लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी. सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जो आने वाले समय में कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हर घर से एक बैंक खाता खोलने का है, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच सके.

प्रधानमंत्री ने कहा कि खराब मॉनसून से महंगाई बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था गंभीर दौर से गुजर रही है. विदेशी निवेश के लिए फैसले लेंगे. उन्होंने विश्व की बदलती अर्थव्यवस्था और उसके मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की बात की.अब समय आ गया है कि हम देश को आर्थिक संकट से बचाने को कड़ी मेहनत करें. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि राज्यसभा में लोकपाल बिल पारित हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी राजनीतिक दल बिल पारित कराने में सहयोग करेंगे. 


कोई टिप्पणी नहीं: