उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड क्षेत्र के मौणा गांव में शुक्रवार को बादल फटने के बाद पानी और मलबे के सैलाब में एक जीप फंस गयी. जीप में सवार चार व्यक्तियों की दबकर मौत हो गयी. हालांकि, एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया.
चमोली जिले के थराली तहसील के उपजिलाधिकारी डीपी सिंह ने शुक्रवार को चमोली में बताया कि मौणा गांव में आज बादल फटने के बाद भारी मलबे की चपेट में एक जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसमें दबकर चार व्यक्तियों की मौत हो गयी. इस घटना में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, मकान में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सिंह के अनुसार, इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बचाव और राहत दल के कर्मचारी पहुंच गये हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें