पाकिस्तान के पंजाब में स्थित कामरा एयरबेस पर बुधवार रात करीब 2 बजे हथियारबंद आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हाई अलर्ट के बावजूद करीब 10 आतंकी एयरबेस में घुस गए। मुठभेड़ में छह आतंकियों के मारे जाने की खबर है। कई हवाई जहाज को नुकसान पहुंचने की भी खबर है। आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार रात करीब 2 बजे सेना की वर्दी पहने करीब 10 आतंकी एयरबेस में घुसे। आशंका जताई जा रही है कि एयरबेस में किसी ने आतंकवादियों को घुसने में मदद की। आतंकी पिंड सुलेमान माखन गांव के करीब से एयरबेस में घुसे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पाक एयरफोर्स ने तुरंत एयरबेस को चारों तरफ से घेर लिया। रावलपिंडी से 111 ब्रिगेड मौके पर भेजी गई। सुबह करीब साढ़े 6 बजे मुठभेड़ खत्म हुई।
चश्मदीदों के मुताबिक घटनास्थल से फायरिंग और धमाकों की आवाजें आ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में पाकिस्तानी एयरफोर्स के जवान घायल हुए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें