पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज की छात्राओं को भड़कीले कपड़े पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है.मगध महिला कॉलेज प्रशासन भी अपने यहां पढ़ने वाली छात्राओं को ड्रेस कोड पर संजीदा हो गया है. कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को भड़कीले और प्रोवोकेटिव कपड़े पहनने पर पाबंदी लगा दी है.
चर्चा तो ये भी है कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को जींन्स पहनने से भी मना कर दिया है. हालांकि प्रिंसिपल का कहना कि उन्होंने छात्राओं से मॉडेस्ट कपड़े पहनने के निर्देश जारी किए हैं. कॉलेज प्रबंधन ने तो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए कॉलेज में ड्रेस कोड जारी करने का सोचा है हालांकि पटना विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में पहले से ही ड्रेस कोड लागू है.
कॉलेज के इस फरमान का ज्यादातर छात्राओं ने समर्थन किया है तो वहीं कुछ छात्राएं इससे इत्तेफाक नहीं रखती. राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी कॉलेज में लड़कियों के जींन्स पहनने पर पाबंदी को जायज नहीं मानते. हालांकि वे ड्रेसकोड लागू किए जाने का समर्थन करते हैं. छात्राओं के पहनावे पर कोई प्रतिबंध विवाद ही पैदा करेगा लिहाज़ अच्छा होता मगध महिला कॉलेज प्रशासन ड्रेसकोड ही लागू कर सभी मुश्किलों से निजात पा लेता.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें