यात्री कार बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के हरियाणा के मानेसर स्थित संयंत्र में आज सुबह नौ बजे काम काज शुरू हो गया। कंपनी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि मानेसर संयंत्र में पिछले माह 18 जुलाई को संयंत्र में भड़की हिंसा और आगजनी की घटना के बाद 21 जुलाई को तालाबंदी कर दी गई थी। कंपनी ने 16 अगस्त को 21 अगस्त से उत्पादन फिर शुरू किए जाने की घोषणा की थी। इस घटना में संयंत्र के मानव संसाधन महाप्रबंधक अवनीश कुमार देव की मौत हो गई थी और 100 से अधिक अधिकारी घायल हो गए थे।
कंपनी ने तालाबंदी खोले जाने की घोषणा के साथ 500 नियमित कर्मचारियों को निलंबित किए जाने के लिए नोटिस जारी किए जाने की जानकारी दी थी। इसके अलावा भविष्य में संयंत्र में कामकाज शांतिपूर्ण ढंग से चले इसके लिए उत्पादन इकाई में अनुबंध परकाम करने वालों को नहीं रखने का फैसला लिया था। मानेसर संयंत्र की वार्षिक क्षमता साढ़े पांच लाख कार बनाने की है। यहां कंपनी की लोकप्रिय स्विफट, स्विफ्ट डिजायर, एसएक्सफोर और ए स्टार माडल तैयार किए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें