मुंबई में हाल की हिंसा पर अपने इस्तीफे से इनकार करते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर. आर. पाटिल ने मंगलवार को कहा कि पुलिस अनुमति के बगैर ही मार्च का आयोजन करने पर मनसे के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। उनके और मुंबई के पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक के इस्तीफे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की मांग पर पाटिल ने कहा, मेरे इस्तीफे का सवाल ही नहीं है। राजनीति से प्रेरित बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।
मनसे प्रमुख ने गिरगांव से आजाद मैदान तक अपने हजारों पार्टी समर्थकों के मार्च की अगुवाई की और वहां जनसभा की । राज ठाकरे ने 11 अगस्त की हिंसा को लेकर राज्य के गृहमंत्री और मुंबई के पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग की। पाटिल ने कहा कि रैली में मंत्री के भाषण की भी जांच की जाएगी। इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने राज ठाकरे पर बाबा साहब भीमराव अंबडेकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने इंदू मील की जमीन पर अंबेडकर स्मारक बनाने की मांग को लेकर कथित रूप से राज्य के दलित नेताओं की आलोचना कर अंबेडकर का अपमान किया है।
अठावले ने कहा, हम अंबेडकर के अनुयायियों की मांग का उपहास करने वाले राज ठाकरे के बयान की कड़ी निंदा करते हैं क्योंकि इन अनुयायियों के लिए इंदू मील भूमि मुद्दा आत्मसम्मान का मामला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें