पटना के पश्चिमी भाग में बुधवार को बिजली-पानी के लिए हाहाकार मच गया। लगभग तमाम मोहल्लों में चार से सात घंटे तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोग बिजली-पानी के लिए बेहाल रहे। बेली रोड पर बसे सभी मोहल्लों, पाटलिपुत्र, एसके पुरी व आसपास के मोहल्लों, दानापुर, वाल्मी व फुलवारीशरीफ के सभी मोहल्लों में घंटों बिजली गुल रही। हालांकि पेसू की ओर से इस बाबत नोटिस जारी की गई थी। लेकिन नोटिस तीन घंटे की बंदी की ही थी पर अधिक मोहल्लों में चार से सात घंटे के बाद ही बिजली बहाल हो सकी।
दक्षिणी भाग स्थित रामपुर व आसपास के मोहल्लों में मंगलवार की पूरी रात बिजली गुल रही। लोग रतजगा करने को ववशि रहे। पेसू की ओर बुधवार को खगौल ग्रिड से जुड़े 33 केवी के तीन फीडर व तीन सबस्टेशनों में रखरखाव कार्य (मेंटेनेंस) किया गया। इसके लिए इन फीडर व सबस्टेशनों को तीन घंटे के लिए बंद रखा गया था। इसके चलते खगौल 2, कैनाल फीडर, दानापुर 1, खगौल सबस्टेशन, फुलवारी सबस्टेशन, वाल्मी सबस्टेशन से जुड़े पश्चिमी पटना के अधसिंख्य मोहल्लों में सुबह 11 बजे से ही बिजली सप्लाई बंद हो गई।
पेसू द्वारा जारी सूचना के मुताबिक दोपहर दो बजे तक ही बिजली सप्लाई बंद रहनी थी। लेकिन कैनाल फीडर से जुड़े् इलाकों में दोपहर तीन बजे जाकर बिजली बहाल हो सकी। जबकि वाल्मी, फुलवारशरीफ सबस्टेशन से जुड़े् मोहल्लों में चार से पांच बजे के बीच बिजली बहाल होने की खबर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इतनी देर तक बिजली नहीं रहने से पानी की भारी किल्लत हो गई। सारे कामकाज अस्त-व्यस्त हो गए। दानापुर, फुलवारीशरीफ में चापाकलों पर पानी के लिए लंबी लाइन लगी रही। श्रीकृष्णानगर रोड नं. 2 में दोपहर 12 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। इससे सैकड़ो घरों में बिजली-पानी के लिए लोग तरस गए। पहले से जमा पानी कुछ घंटे के बाद ही खर्च हो गए। इसके बाद पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात 7.40 बजे जाकर बिजली वापस लौटी। इस बाबत पेसू के अभियंताओं ने बताया कि मोहल्ले में एलटी लाइन का तार बदला जा रहा था। इसी वजह से शटडाउन लिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें