असम के चिरंग जिले में शनिवार को हिंसा में पांच व्यक्ति मारे गए। पिछले महीने शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 85 लोगों की जान जा चुकी हैं। असम आईजीपी, कानून व्यवस्था, ने बताया कि जिले के बिजनी के चौधरीपाड़ा में शाम 5: 30 बजे के करीब पांच लोगों की चाकू भोंक कर हत्या कर दी गई।
आईजीपी ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है और इलाके को सील कर दिया गया है। हमला उस दिन हुआ जब कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री आर अशोका ने दक्षिणी राज्य से पलायन कर अपने गृह प्रदेश पहुंचे छात्रों और पेशेवरों से वापस लौटने की अपील की और उन्हें सुरक्षा और नौकरी की गारंटी का आश्वासन दिया।
पूर्वोत्तर की तीन दिन की यात्रा पर गए अशोका ने
कहा कि कर्नाटक और बेंगलूर शहर काफी सुरक्षित हैं। अफवाहों, एसएमएस और यूटयूब वीडियो के प्रसार के कारण पलायन हुआ। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। मौखिक तौर पर धमकाने की कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं।उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने बेंगलूर से पलायन किए कई छात्रों और पेशेवरों से मुलाकत कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें