नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदने वालों के लिये अच्छी खबर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने गेट्रर नोएडा के लिए मास्टर प्लान-2021 के मसौदे को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।
एनसीआरपीबी की सदस्य सचिव नैनी जयसीलन ने कहा कि एनसीआर योजना बोर्ड के सभी सदस्यों तथा सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मास्टर प्लान के मसौदे पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। एनसीआरपीबी के सदस्य राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोएडा एक्सटेंशन में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी और एनसीआर योजना बोर्ड से मसौदा योजना की मंजूरी लेने को कहा था। नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा का हिस्सा है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बोर्ड की हुई बैठक में मास्टर प्लान के मसौदे को मंजूरी दी गयी। नोएडा एक्सटेंशन में 2.5 लाख घरों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 1.5 लाख पहले ही बिक चुके हैं। जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों ने ग्रेटर नोएडा मास्टर प्लान-2021 के मसौदे को मंजूरी दिये जाने का स्वागत किया है।
आम्रपाली के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। यह खरीदारों, निर्माण कंपनियों तथा किसानों के लिये अच्छी खबर है। नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर पी त्यागी ने कहा कि यह एक लाख से अधिक उन खरीदारों के लिये राहत की खबर है जिन्होंने नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक कराया था। अब बाधा दूर हो गयी है और निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें