पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा गोलीबारी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2012

पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा गोलीबारी.

पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुये पाकिस्तानी सेना ने सांबा सेक्टर की चौकी पर भारतीय अग्रिम चौकी पर गोलीबारी कर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाया। 

पाकिस्तानी सेना ने पिछले 11 दिनों में सातवीं बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा कि पंसर के पास भारतीय सीमा आउट पोस्ट पर दोपहर में गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल पर गोलीबारी की गई जिसके जवाब में बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। अधिकारी ने जानकारी दी कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए 66वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामनाओं और मिठाइयों के बीच कड़वा मौका तब आया जब सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों ने गोलीबारी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिक ही बीएसएफ जवानों के लिए मिठाई लाए थे। बीएसएफ जवानों ने भी कल पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी सैनिकों को शुभकामनायें दी थीं और मिठाइयां वितरित की थीं। इस मौके पर दोनों सेनाओं के जवानों ने अपनी अपनी चौकियों को सजाया था। इस साल अभी तक पाकिस्तान के ओर से 31 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: