पूर्व विमान परिचायिका गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री और एमडीएलआर एयरलाइंस के प्रबंध निदेशक गोपाल कांडा के खिलाफ गुरुवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
एमडीएलआर एयरलाइंस के स्थानीय एजेंट अनीस खीरवाल ने धोखाधड़ी, विश्वासघात और बेईमानी का मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा के पूर्व मंत्री की कंपनी ने एयर टिकटों की बिक्री के बदले 1.68 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान वापस नहीं किया। इस मामले में एमडीएलआर के वित्त मामलों के प्रमुख वीके गुप्ता को भी पक्षकार बनाया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एके राय ने आज इस मामले को प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी ठाकुर की अदालत में भेजा जिन्होंने बिस्तुपुर पुलिस थाने को आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें