बिहार के पूर्वी चंपारण में राजेपुर थाना अंतर्गत सिधवलिया गांव में सुरक्षा बलों ने छह संदिग्ध नक्सलियों सहित 29 लोगों को हिरासत में लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन ने सिधवलिया गांव में 29 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें छह संदिग्ध नक्सली शामिल हैं.
सिंह ने बताया कि वामपंथी विचारधारा के संगठन जनवादी किसान संघ और जनवादी विकास मजदूर संघ की गुप्त बैठक के दौरान 29 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों में छह लोग संदिग्ध नक्सली हैं. सिंह ने कहा कि आरोपियों के पास से बडी संख्या में नक्सल साहित्य, कई मोबाइल फोन और वाहन बरामद किये गये हैं. सभी से पूछताछ चल रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें