भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने अमेरिकी मुक्केबाज टेरेल गौशा को 15-16 से हरा दिया है। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। बेहद नजदिकी मुकाबले में विजेंद्र ने 3-4,5-5,7-7 से विजय हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
मिक्स्ड डबल्स में लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा की भारतीय जोड़ी ने सर्बियाई जोड़ी को ६-२, ६-४ से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन जीत के बाद लिएंडर रो पड़े। जब लिएंडर से उनके आंसुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पिछले दो महीने में मेरे साथ जो कुछ हुआ है, ये आंसू उसी की वजह से है।' गौरतलब है कि ओलिंपिक में डबल्स में जोड़ी बनाने के मुद्दे पर महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने पेस के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पेस ने विष्णुवर्धन के साथ जोड़ी बनाई थी।
भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल लंदन ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। इसके साथ ही साइना ने इतिहास रच दिया। वे ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर 5 खिलाड़ी साइना ने डेनमार्क की टिन बाउन को सीधे सेटों में 21-15,22-20 से हराया। सेमीफाइनल में साइना का मुकाबला दुनिया की नंबर वन चीन की यिहानवांग से होगा। साइना 5 बार यिहान का सामना कर चुकी हैं लेकिन एक बार भी हराने में सफल नहीं रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें