खुफिया विभाग ने आशंका जताई है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नक्सली रेलवे को निशाना बना सकते हैं. हमले की आशंका को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दी गयी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल एसपी और आरपीएफ कमांडेंट एक बैठक में मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा करेंगे. जिला प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर हाई एलर्ट जारी कर दिया है. शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखने के लिए सभी नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सचेत रहने का आदेश दे दिया गया है.
एन एच 33 पर सीआरपीएफ के जवान फ्लैग मार्च करेंगे . जमशेदपुर शहर में 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें