महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस बार प्रख्यात पार्श्व गायिका आशा भोंसले पर निशाना साधा है। एमएनएस ने उन्हें एक संगीत कार्यक्रम को लेकर धमकी दी है। इस कार्यक्रम में आठ गायक पाकिस्तान से व आठ गायक भारत के शामिल होने वाले हैं।
एमएनएस की फिल्म इकाई चित्रपट कर्मचारी सेना ने गुरुवार को आशा भोंसले व उस चैनल को पत्र लिखा है, जिस पर आठ सितंबर से कार्यक्रम दिखाया जाएगा। आशा इस शो की जज हैं। एमएनएस ने दोनों को अपने विचारों से अवगत कराया। पत्र में लिखा गया है- हम कला की कद्र करते हैं, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं करता। पाकिस्तान ने अपने यहा सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर बैन कर दी।
अगर इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी कलाकारों को लिया जाता है तो हम चैनल को शूटिंग नहीं करने देंगे। चित्रपट कर्मचारी सेना के प्रमुख अमिया कोपकर ने कहा, पाकिस्तान आतंकी हमलों के जरिए भारत को चोट पहुंचाता रहा है। टीवी पर ऐसे किसी शो की जरूरत नहीं है। अगर इस शो प्रसारित किया जाता है तो हम इससे अपने तरीके से निपटेंगे। इस शो के बारे में जानकारी देने को गुरुवार को एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी। होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तनाव के चलते प्रेस कांफ्रेंस तीन घटे देरी से शुरू हुई। आशा ने कहा कि इस शो का उद्देश्य दोनों देशों में शाति व सद्भाव कायम करना है।
बाद में आशा भोसले ने एमएमएस प्रमुख राज ठाकरे के प्रति अपने स्नेह व लगाव के बारे में कहा। आशा ने कहा, मैं हमेशा राज को प्यार करूंगी अगर वे मुझे गाली भी देंगे तो भी। गौरतलब है कि उत्तर भारतीयों के खिलाफ टिप्पणियों व कार्रवाई के कारण राज व उनकी पार्टी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मी हस्तियों को भी समय-समय पर अपने निशाने पर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें