स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को मणिपुर में सीरियल ब्लास्ट हुए. एक जानकारी के मुताबिक चारों धमाके एक के बाद एक करके हुए. इन धमाकों में किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन धमाके मणिपुर की राजधानी इंफाल और एक धमाका थौबल में हुआ. सीरियल ब्लास्ट में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ख़बरों में बताया गया कि पहला धमाका थौबल में सुबह आठ बजे के करीब हुआ और उसके बाद लगातार तीन धमाके इंफाल में हुए. उल्लेखनीय है कि धमाके पहली मणिपुर राइफल्स के परेड मैदान से महज़ दो किलोमीटर की दूरी पर हुए. इसी मैदान पर राज्य के मुख्य मंत्री इबोबी सिंह स्वतंत्रता दिवस का भाषण दे रहे थे. दोपहर तक किसी उग्रवादी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली थी. सूत्रों ने बताया कि इन बमों को सीआरपीएफ की गाड़ियों को उड़ाने के मकसद से लगाया गया हो सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें