कोयला क्लिक करें आवंटन को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के क्लिक करें हमलों का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा है कि भाजपा देश के लोगों का मज़ाक उड़ा रही है. सोनिया ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संसद के लिए भाजपा में कोई सम्मान नहीं है. पार्टी अध्यक्ष ने बार-बार कहा कि पार्टी के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और पार्टी सांसदों को भाजपा के आक्रमण का मुँहतोड़ जवाब देने के लिए भी कहा.
सोनिया ने कहा कि ब्लैकमेल ही विपक्ष की 'रोज़ी-रोटी' बन गई है. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने एक संवाददाता सम्मेलन करके कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कोयला आवंटन के ज़रिए कांग्रेस को भी 'मोटा माल' मिला है. इस पर कांग्रेस ने काफ़ी तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
पिछले पाँच दिनों से संसद हंगामे के कारण नहीं चल पा रही है. सोमवार को जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मसले पर बयान देना चाहा तो भी भाजपा ने क्लिक करें हंगामा जारी रखा. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सदन के बाहर आकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी. संसद से बाहर प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं देश को ये आश्वासन देना चाहता हूँ कि हमारा पक्ष बिल्कुल सही है. कैग की रिपोर्ट विवादास्पद है और जब ये रिपोर्ट संसदीय लेखा समिति के सामने आएगी तो हम उसे चुनौती देंगे. हम विपक्ष से आग्रह करते हैं कि संसद चलने दें ताकि जनता ये फैसला करे कि कौन सही है और कौन ग़लत.''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें