सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने लद्दाख क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था,विकास परियोजनाओं की जानकारी ली. जनरल सेना प्रमुख का 31 मई को पद संभालने के बाद पहली बार के तीन दिन के लद्दाख दौरे पर लेह पहुंचे.
सैन्य प्रमुख के पहुंचने पर नार्दन कमान के जनरल कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक और 14 कोर के जनरल कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी ने उनका स्वागत किया.
जनरल ने लद्दाख क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था देखने के बाद सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख में सेना की तैनाती का जायजा लिया. सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान और चीन के सीमावर्ती इलाकों की स्थिति का जायजा भी लिया.
सेना की उत्तरी कमान के एक प्रवक्ता के अनुसार सेना प्रमुख ने हेलीकॉप्टर से लेह में उतरने के तुरंत बाद सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केटी पटनायक तथा 14वें कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर दास्ताने के साथ विस्तृत बातचीत की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें