कोयला ब्लॉक आवंटन पर आई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रपट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए विपक्ष ने लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी संसद में जमकर हंगामा किया। इस कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। परिणामस्वरूप कुछ ही मिनट बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे और बाद में सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह संसद में पेश की गई सीएजी की रपट में कहा गया है कि निजी कम्पनियों को कोयला ब्लॉक आवंटन में पारदर्शिता के अभाव के कारण सरकारी खजाने को गत वर्ष 11 मार्च तक 1.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रधानमंत्री और सरकार पर विपक्ष के हमलों का सत्ताधारी दल के सदस्यों ने जबाव देने की कोशिश की और वे प्रश्नों की सूची लहराते हुए कार्यवाही चलने देने की मांग करते देखे गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष की तनातनी के बीच सामान्य स्थिति नहीं बनते देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए और बाद में सोमवार तक स्थगित कर दी। लोकसभा में इस मुद्दे पर आज लगातार चौथे दिन भी प्रश्नकाल नहीं चल पाया।
आज सुबह कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा, शिवसेना, अकाली दल, जद यू समेत राजग सदस्य कोयला ब्लॉक आवंटन एवं अन्य विभागों में कथित अनियमितताओं पर कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे। भाजपा सदस्य प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगते हुए नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए। शिवसेना सदस्य भी आसन के समीप नारेबाजी करते देखे गए। जद यू सदस्य अपने स्थान से कोयला ब्लॉक आवंटन का मुद्दा उठाते देखे गए। इस बीच, वाम दल सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े होकर इसी मांग को लेकर नारेबाजी करते देखे गए। अन्नाद्रमुक सदस्य भी कैग की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगते देखे गए।
सदस्यों के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक भी आज शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए और बाद में सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण सदन में आज लगातार चौथे दिन भी प्रश्नकाल नहीं चल सका। सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा नीति राजग के सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके विरोध में कांग्रेसी सदस्यों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की और सदस्यों से कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। लेकिन राजग के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें