हत्या के आरोपी जदयू पार्षद को जमानत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

हत्या के आरोपी जदयू पार्षद को जमानत.


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत ने हत्या के 11 वर्ष पुराने मामले में सत्तारुढ जदयू के विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह को जमानत दे दी. जिले के कुढनी थाना अंतर्गत हवाई अड्डा के समीप चार दिसंबर 2001 में एक व्यवसायी विनोद चौधरी के कर्मचारी राजू साहनी की हत्या के मामले में आरोपी विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह को पेशी के बाद न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने जमानत दे दी. अदालत ने विधायक के खिलाफ बीते दिनों समन जारी किया था.

चार दिसंबर 2001 में अज्ञात अपराधियों की गोलीबारी में चौधरी के ट्रैक्टर चालक राजू साहनी की मौत हो गयी थी, जबकि एक अन्य कर्मचारी हरिशंकर चौधरी घायल हो गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में विधान पार्षद को क्लीन चिट दे दी थी.  मृतक के परिजनों के बयान पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

कोई टिप्पणी नहीं: