बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत ने हत्या के 11 वर्ष पुराने मामले में सत्तारुढ जदयू के विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह को जमानत दे दी. जिले के कुढनी थाना अंतर्गत हवाई अड्डा के समीप चार दिसंबर 2001 में एक व्यवसायी विनोद चौधरी के कर्मचारी राजू साहनी की हत्या के मामले में आरोपी विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह को पेशी के बाद न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने जमानत दे दी. अदालत ने विधायक के खिलाफ बीते दिनों समन जारी किया था.
चार दिसंबर 2001 में अज्ञात अपराधियों की गोलीबारी में चौधरी के ट्रैक्टर चालक राजू साहनी की मौत हो गयी थी, जबकि एक अन्य कर्मचारी हरिशंकर चौधरी घायल हो गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में विधान पार्षद को क्लीन चिट दे दी थी. मृतक के परिजनों के बयान पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें