अमेरिका के विस्कोन्सिन गुरूद्वारा में गोलीबारी की घटना के बाद कल पहली बार सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमा लोगों ने पीडि़तों के लिए प्रार्थना की। बीते पांच अगस्त को हुई गोलीबारी की इस घटना में छह सिख मारे गए थे। गोलीबारी करने वाले ‘नस्ली उन्माद’ के शिकार पूर्व अमेरिकी सैनिक वेड माइकल पेज भी मारा गया था। लोगों ने घटना में घायल तीन लोगों के जल्दी ठीक होने के लिए भी प्रार्थना की। रविवार की सेवा में शामिल हुए लोगों ने गुरूद्वारे पर लगे झंडे के पोल को साफ किया।
वाशिंगटन, 13 अगस्त (भाषा)। अमेरिका के एक गुरूद्वारे में गोलीबारी की घटना के बाद यहां सिख समुदाय के लोगों ने अमेरिकी समाज के उच्च मूल्यों को बरकरार रखने और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा को ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है। व्हाइट हाउस के समक्ष कल शाम कैंडल मार्च के दौरान इस ज्ञापन का विवरण पढ़कर सुनाया गया। इस कैंडल मार्च में ग्रेटर वाशिंगटन इलाके से सैकड़ों लोग शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें