समता सम्मलेन का आयोजन राजगीर में होगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अगस्त 2012

समता सम्मलेन का आयोजन राजगीर में होगा.


राजगीर में उत्तर भारत समता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। तीन और चार नवम्बर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाएगा। इसमें सातवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के बीच डांडिया, समूह गान व पथनाटय़ प्रतियोगिता होगी। 

राष्ट्र सेवा दल की ओर से कराए जाने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए गठित स्वागत समिति की रविवार को पटना जिला पर्षद सभागार में बैठक हुई। बैठक के बाद संगठन के महासचिव राम प्रवेश सिंह ने बताया कि सम्मेलन में बिहार, झारखण्‍ड, जम्मू-काश्मीर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन ‘जाति तोड़ो’ और ‘अच्छा नागरिक कैसे बनें’ व दूसरे दिन किसानी में नवनिर्माण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा रमण उपाध्याय को स्वागत समिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठक, सच्चिदानंद सिंह, सचिव मनहर गुंजन, राधा आर्या व शाहिद कमाल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: