उत्तर पूर्व के लोगों में दहशत, पलायन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2012

उत्तर पूर्व के लोगों में दहशत, पलायन.


बैंगलोर में कुछ शरारती तत्वों की वजह से उत्तर पूर्व के एक खास समुदाय के लोगों के मन में जबरदस्त दहशत है। हालत ये है कि बड़ी संख्या में लोग डर से पलायन कर रहे हैं। हालांकि इस डर की वजह पूरी तरह से अफवाह है। बिना किसी आधार के डराने वाली अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इससे चिंतित सरकार लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने में जुट गई है। खुद प्रधानमंत्री ने पूरे मामले में राज्य के मुख्यमंत्री से बात की है।

बैंगलोर में उतर पूर्वी के लोगों के एक खास समुदाय के खिलाफ अफवाहों का बाजार गर्म है जिसकी वजह से बैंगलोर से करीब 3500 लोग गुवाहाटी चले गए हैं। गौरतलब है कि यह अफवाहें असम में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के बाद उठी हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार देर रात कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर से भी इस बारे में बात की। आज सुबह मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर इस मामले को लेकर पुलिस और उत्तर पूर्व के कुछ संगठनों के साथ बैठक कर रहे हैं।

बुधवार रात बैंगलोर सिटी रेलवे स्टेशन पर नजर आने वाली भीड़ सामान्य नहीं थी। ये उत्तर पूर्व के रहने वाले वो लोग थे जो इन दिनों दहशत में हैं। एक खास समुदाय से ताल्लुक रखने वाले ये सभी बैंगलोर छोड़कर अपने घर जाने की तैयारी में थे। असल में इन लोगों को एक अफवाह ने डरा रखा है। बैंगलोर में बुधवार से अफवाह फैली है कि यहां एक समुदाय के खिलाफ साजिश रची जा रही है। लोगों को डर है कि इन्हें निशाना बनाया जा सकता है। ऐसे में इन लोगों ने नौकरी छोड़कर घर जाना ही बेहतर समझा। लोग इतनी भारी संख्या में पलायन कर रहे हैं कि इनके लिए रेलवे को दो अतिरिक्त ट्रेनों का इंतजाम करना पड़ा। दोनों ट्रेन गुवाहाटी भेजी गईं। हालांकि हम आपको बता दें कि साजिश की बात अफवाह है, इसमें कोई दम नहीं। बैंगलोर ही नहीं कर्नाटक के किसी हिस्से से किसी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है लेकिन फिर भी लोग जोखिम लेने को तैयार नहीं। बैंगलोर से इतनी बड़ी तादाद में उतर पूर्वी लोगों के पलायन को देखते हुए सरकार हरकत में आई। बुधवार देर रात कर्नाटक के गृह मंत्री खुद रेलवे स्टेशन गए। गृह मंत्री ने घर लौटने वालों से बात की और उन्हें सुरक्षा देने का भरोसा दिया। मामले की नजाकत को भांपकर खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर से बात की। सरकार और प्रशासन मुस्तैद है। कर्नाटक के डीजीपी ने बैंगलोर के पुलिस कमिश्नर के साथ इमरजेंसी मीटिंग की, मीटिंग में हालात का जायजा लिया, मुख्यमंत्री भी आज एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में गृह मंत्री के अलावा राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी रहेंगे।

सरकार के सामने पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षा का भरोसा देना है। इसके बाद सरकार अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसा करना बेहद जरूरी है। केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा है कि बैंगलोर में सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। गृह सचिव ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान दें। इस बीच एक नंबर जारी किया गया है जिसपर किसी भी चिंताजनक हालात में संपर्क किया जा सकता है।
      

कोई टिप्पणी नहीं: