वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जीन की खोज की है जो लीवर कैंसर से जुड़े प्रोटीन का वाहक है। इस खोज से लीवर कैंसर से बचाव का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जार्जिया हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी कैंसर सेंटर के मुख्य अध्ययनकर्ता डॉ. अंतोजलजी होएज्सको ने बताया कि उत्तेजना के लिए एक अहम अभिग्राही टीआरईएम है। विषाणु या जीवाणु संक्रमण से लड़ने जैसे मामले में इसकी भूमिका उपयोगी है।
अध्ययनकर्ताओं ने चुहिया पर अध्ययन कर लीवर कोशिकाओं पर टीआरईएम के प्रभाव के बारे में आंकड़े जुटाए और उपचार के लिए संभावित स्रोतों की पहचान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें