कांडा पर नए आरोप, मामला दर्ज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 अगस्त 2012

कांडा पर नए आरोप, मामला दर्ज.


गीतिका शर्मा को खुदकुशी के लिए विवश करने के आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नए आरोपों पर मामला दर्ज किया। विशेष आयुक्त धर्मेद्र कुमार ने बताया कि हमने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (ए) के तहत मामला दर्ज किया, क्योंकि आरोपी ने फर्जी ब्योरा दिया और उसे इलेक्ट्रॉनिक संदेश के जरिए भेजा। 

कुमार ने भेजे गए ब्योरे के बारे में बताने से यह कहकर इंकार किया कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमने हार्डडिस्क, लैपटॉप और संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। मालूम हो कि 23 वर्षीय युवती गीतिका कांडा के स्वामित्व वाली एमडीएलआर एयरलाइंस में विमान परिचारिका रह चुकी थी। यह एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है। गीतिका ने दो पन्नों के अपने सुसाइड नोट में कांडा और उनकी कम्पनी की एक अधिकारी अरुणा चड्ढा पर प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए विवश करने का आरोप लगाया था।

गीतिका ने चार-पांच अगस्त की दरम्यानी रात को उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। कांडा और अरुणा आरोपों को झुठला रहे हैं। विशेष पुलिस आयुक्त कुमार ने कांडा की ब्रेन मैपिंग कराने की बात का खंडन किया और कहा कि कांडा के घर और फार्महाउस से बरामद वस्तुएं उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांडा को गीतिका की खुदकुशी के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया होता तो उसे सबूतों के अभाव में जमानत मिल गई होती। उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते तक फरार रहने के बाद कांडा ने शनिवार को दिल्ली के एक पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: