ईरान की चार दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार को दिल्ली लौट आए हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वो कोयल खदान आवंटन मामले में इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी इस बार मंत्री बनेंगे। राहुल गांधी को सरकार में सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए।
प्रधानमंत्री सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वो विपक्ष के दवाब में इस्तीफा नहीं देंगे। बीजेपी को चाहिए को वो संसद की गरिमा बनाए रखें। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और पूरे मामले पर चुप रहूंगा। बीजेपी 2014 चुनाव का इंतजार करे। मैं तू-तू, मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहता। विपक्ष की वजह से 90.8 फीसदी का ग्रोथ नहीं हो पा रहा है।
साथ ही पत्रकार वार्ता में उन्होंने पाकिस्तान पर पूछे गए सवाल पर कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान कार्रवाई करे। साथ ही पाकिस्तान जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सही वक्त पर वो पाकिस्तान जाएंगे। हाफिज सईद के बारे में कहा कि हाफिज सईद को सजा मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें