पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक शनिवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। शिक्षकों के हड़ताल पर रहने की वजह से लगभग सभी कॉलेजों में क्लास सस्पेंड रहेगा। पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ (पूटा) ने शुक्रवार को राज्यपाल देवानंद कुंवर ने विभिन्न मामले पर ज्ञापन सौंपा। पूटा ने पटना विवि के कुलपति डा. शंभूनाथ सिंह पर हमले का विरोध किया है।
उनका कहना था कि अनशनकारी छात्रों के कारण विश्वविद्यालय का माहौल अराजक हो गया है। विश्वविद्यालय में कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा पटना कॉलेज पढ़ायी नहीं हो पा रही है। इन्हीं मुद्दों पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। पूटा ने राज्यपाल को बताया कि इसी मामले को लेकर शिक्षकों ने टोकन स्ट्राइक किया है। शिक्षकों का पन्द्रह सदस्यीय टीम राज्यपाल से मिलने गया था। पूटा अध्यक्ष डा. पीके पोद्दार ने कहा कि शनिवार को क्लास स्थगित रहेगा।
शनिवार को दिन में 12 बजे सभी शिक्षक पटना कॉलेज के सेमिनार हॉल में जुटेंगे। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इनका कहना था कि जब कुलपति ही सुरक्षित नहीं है तो आम शिक्षकों के साथ कुछ भी घटना हो सकती है। अनशनकारी छात्रों को हटाने के लिए प्रशासन कुछ नहीं कर रही है। छात्रों के सात मांगों को पूरा किया जा रहा है, लेकिन छात्र नहीं मान रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें