मुंबई पुलिस ने 11 अगस्त को हुई हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे को मंगलवार को आजाद मैदान में रैली की इजाजत दे दी है। पुलिस रैली से पहले राज ठाकरे के विरोध मार्च पर चुप्पी साधे हुए है। राज ठाकरे विरोध मार्च निकालने पर अड़े हुए हैं। राज ने कहा कि उनकी पार्टी पुलिस की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद विरोध मार्च निकालेगी उधर, राज ठाकरे की इस रैली को लेकर विराधो दलों में खलबली है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना इससे बेचैन हैं।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ ऐंड ऑर्डर) रजनीश सेठ ने कहा, 'आजाद मैदान में रैली के लिए इजाजत दे दी गई है और आयोजन स्थल पर पुलिस मशीनरी की तैनाती कर दी गई है।' बहरहाल एमएनएस के गिरगाम से आजाद मैदान तक पांच किलोमीटर के विरोध मार्च की अनुमति के बारे में पूछने पर उन्होंने सवाल को टालते हुए केवल इतना ही कहा कि किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।
सेठ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि गत 11 अगस्त को हुई हिंसा के खिलाफ मार्च करने के लिए कितने लोग आएंगे, लेकिन कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ पर काबू पाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। जॉइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) विकेक फनसाल्कर ने कहा कि दक्षिण मुंबई स्थित गिरगाम से आजाद मैदान रास्ते में ट्रैफिक नियम लागू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें