तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबन्ध का निर्णय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 अगस्त 2012

तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबन्ध का निर्णय


दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली सरकार से कहा कि वह राज्य में तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध को लेकर दो सप्ताह के भीतर निर्णय ले। डॉक्टर्स फॉर यू संस्था की याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी तथा न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ ने दिल्ली सरकार को यह निर्देश दिया।   

न्यायालय ने सरकार से कहा कि वह जनहित याचिका को अभिवेदन के तौर पर देखे और इस पर दो सप्ताह के भीतर निर्णय ले। इसने 31 जुलाई को समाचार पत्र में प्रकाशित एक लेख का भी जिक्र किया जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को यह कहते हुए बताया गया है कि राज्य में तम्बाकू पर प्रतिबंध लगना चाहिए। डॉक्टर्स फॉर यू एक पंजीकृत संस्था है और इसने दिल्ली में मुंह और फेफड़े के कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह याचिका दायर की। याचिकाकर्ता ने न्यायालय को बताया कि आठ राज्यों ने तम्बाकू पर प्रतिबंध लगा दिया है, फिर दिल्ली ऐसा क्यों नहीं कर रही? जिन आठ राज्यों ने तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा गोवा हैं।

दिल्ली सरकार के वकील नज्मी वजीरी ने न्यायालय में कहा कि इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं और यदि सरकार के समक्ष कोई अभिवेदन आता है तो इस पर विचार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: