बिहार में गिरती विधि-व्यवस्था तथा शिवहर जिला पार्टी अध्यक्ष की हत्या के विरोध में लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रतिरोध मार्च निकाला. पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के समीप से निकाले गए इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए दलित सेना के राष्टीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है और हत्या, लूट और गैंगरेप सहित अन्य आपराधिक घटनाएं बेतहाशा बढीं हैं.
पासवान ने प्रदेश में अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में विपक्षी दलों के नेताओं की लगातार हत्या हो रही है. इस अवसर पर जेपी गोलंबर पर आयोजित जनसभा को लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. सत्यानंद शर्मा सहित पार्टी के कई अन्य पार्टी नेताओं ने भी संबोधित किया.
बिहार के अररिया में फारबिसगंज थाना अंतर्गत भजनपुर गांव में भाकपा माले के दर्जनों समर्थकों ने फारबिसगंज गोलीकांड के विरोध में पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया और विवादित रास्ते को मिट्टी भरकर चालू कर दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि तीन जून 2011 को हुई गोलीकांड की घटना के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भजनपुर गांव में पारंपरिक हथियारों भाला, बरछी, तीर धनुष के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बिहार राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण :बिआडा: की जमीन पर बने विवादित रास्ते पर मिट्टी भरकर उसे चालू कर दिया. उल्लेखनीय है कि बीते 3 जून को भजनपुर गांव में निर्माणाधीन फैक्टरी के पास विवादित रास्ते को लेकर पुलिस गोलीबारी में अल्पसंख्यक समुदाय के चार लोगों की मौत हो गयी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें