विजय कुमार और योगेश्वर दत्त को खेल रत्न. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 अगस्त 2012

विजय कुमार और योगेश्वर दत्त को खेल रत्न.


 ओलंपिक के नायक निशानेबाज विजय कुमार और पहलवान योगेश्वर दत्त आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न हासिल करेंगे। क्रिकेटर युवराज सिंह समेत 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न खेलों से जुड़े प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। 

राष्ट्रपति इसके अलावा ध्यानचंद और तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर साल दिये जाते हैं। पिस्टल निशानेबाज विजय ने लंदन ओलंपिक में रजत जबकि पहलवान योगेश्वर ने कांस्य पदक जीता था। उन्हें खेल रत्न के लिये एक पदक, प्रशस्ति पत्र और 7 . 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जिन 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा उनमें क्रिकेटर युवराज सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने कैंसर की खतरनाक बीमारी से उबरकर राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। 

इस पुरस्कार में अर्जुन की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र, पोशाक और पांच लाख नकद मिलता है। आठ कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा। इसमें एक फलक, प्रशस्ति पत्र, पोशाक और पांच लाख का नकद पुरस्कार दिया जाता है। चार खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें उन्हें पांच लाख नकद, एक फलक और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। चार लोगों को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसमें उन्हें प्रतिमा, प्रमाणपत्र और पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। (एजेंसी)

कोई टिप्पणी नहीं: