बिहार नव निर्माण मंच के संयोजक और सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि राज्य की नीतीश सरकार प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी कर रही है और जनता इसका जवाब अगले चुनाव में देगी।
कुशवाहा ने जिले के तीन दिवसीय जनसंपर्क अभियान के बाद कहा कि बिहार की जनता ने जिन उम्मीदों से नीतीश सरकार को सत्ता में दूसरी बार लाया उसे वह पूरा नहीं कर रही है। इस सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चौपट हो गई है और लूट, अपहरण तथा हत्या की घटनाओं में बेतहाशा बढोतरी हुई है।
कुशवाहा ने कहा कि राज्य के अधिकांश हिस्से में सूखे की स्थिति बनी हुई है और सरकार की ओर से सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। नीतीश के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा है और अफसरशाही चरम पर है जिसके कारण जहां एक ओर जनप्रतिनिधियों की हैसियत समाप्त हो गई है वहीं दूसरी ओर आम जनता में सरकार के प्रति निराशा बढ़ी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें