आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग को तगड़ा झटका देते हुए एक अरब डॉलर का पेटेंट केस जीत लिया है। अमेरिकी कोर्ट ने ऐपल के सॉफ्टवेयर और डिजाइन को चुराने के आरोप में सैंमसंग पर एक अरब डॉलर यानी करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
कैलिफॉर्निया के सैन जोस में अमेरिका जूरी ने अपने फैसले में कहा कि सैमसंग ने ऐपल के पेटेंट्स का उल्लंघन किया है। जूरी ने जुर्माने की रकम ऐपल को देने को कहा। ऐपल ने सैमसंग से 2.5 अरब डॉलर का हर्जाना मांगा था।
जूरी ने सैमसंग के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने ऐपल पर ही पेटेंट्स का उल्लंघन का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि सैमसंग ने ऐपल के पेटेंट के उल्लंघन के आरोपों से इनकार किया था। उसने जवाबी कार्रवाई में ऐपल पर ही उसके पेटेंट्स का उल्लंघन का आरोप लगाया था और 52 करोड़ डॉलर का मुकदमा ठोक दिया था। कोर्ट का यह फैसला सैमसंग के लिए बड़ा झटका है। इस फैसले के बाद ऐपल अमेरिका में सैमसंग के कुछ प्रॉडक्ट्स पर बैन की मांग कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें