दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले 10 क्रिकेटरों में से छह भारतीय हैं। इनमें महेंद्र सिंह धौनी पहले और सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं। क्रिकेटरों को आय क्रिकेट खेलने के साथ विज्ञापन से भी होती है। जहां क्रिकेट खेल कर सबसे ज्यादा 39 लाख डॉलर (21 करोड़ 69 लाख रुपये) की राशि गौतम गंभीर ने कमाई, वहीं विज्ञापनों से दो करोड़ 30 लाख डालर (127 करोड़ रुपये) की राशि कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी ने कमाई।
सबसे ज्यादा कमायी करने वाले क्रिकेटरों की सूची में पहले स्थान पर महेंद्र सिंह धौनी, दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर, तीसरे स्थान पर गौतम गंभीर, चौथे स्थान पर टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग पांचवें स्थान पर, आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन छठे स्थान पर, आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क सातवें स्थान पर, आस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली आठवें स्थान पर, पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग नौवें स्थान और भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान दसवें स्थान पर हैं।
इस सूची में पहले स्थान पर कैप्टन कूल के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं जिनकी पिछले साल की कुल कमाई दो करोड़ 65 लाख डॉलर (147 करोड़ रुपये से अधिक) रही। धौनी को जहां 35 लाख डॉलर (करीब 19 करोड़ 47 लाख रुपये) क्रिकेट खेलकर मिले वहीं प्रचार करके उन्होंने दो करोड़ 30 लाख डॉलर (127 करोड़ रुपये से अधिक) की कमाई की। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान धौनी रिबॉक, पेप्सीको, सोनी जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिये प्रचार करते हैं। धौनी विज्ञापन के जरिये कमाई करने के मामले में सबसे आगे हैं।
कमाई के मामले में रिकार्डों के शहंशाह सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं। मास्टर ब्लास्टर ने पिछले एक साल में एक करोड़ 86 लाख डॉलर (103 करोड़ रुपये) की कमाई की। तेंदुलकर को क्रिकेट से जहां 21 लाख डॉलर (11 करोड़ 68 लाख रुपये) मिले वहीं प्रचार के जरिये उन्होंने एक करोड़ 65 लाख डॉलर (लगभग 92 करोड़ रुपये) की कमाई की। शतकों का शतक ठोकने वाले तेंदुलकर एडिडास, कोका कोला और कैस्ट्राल जैसी कंपनियों के लिये प्रचार करते हैं।
इस सूची में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने वाले गंभीर ने पिछले एक साल में 73 लाख डॉलर (40 करोड़ 61 लाख रुपये) की कमाई की। इस कमाई में से गंभीर को 39 लाख डॉलर (21 करोड़ 69 लाख) क्रिकेट खेलकर मिले वहीं प्रचार के जरिये उन्होंने 34 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) कमाये। गंभीर रिबॉक, रेडबुल और हीरो होंडा के लिये प्रचार करते हैं। इस तरह क्रिकेट खेलकर कमाई करने के मामले में गंभीर ने धौनी को पीछे छोड़ दिया है।
फोर्ब्स ने सर्वाधिक कमाई करने वाले क्रिकेटरों में टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली को चौथे नंबर पर रखा गया है। कोहली ने पिछले साल 71 लाख डॉलर (39 करोड़ 50 लाख रुपये) की कमाई की। कोहली को क्रिकेट खेलकर 31 लाख डॉलर (17 करोड़ 25 लाख रुपये) मिले जबकि प्रचार से उन्हें 40 लाख डॉलर (22 करोड 26 लाख रुपये) की आमदनी हुई।
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कमाई के मामले में पांचवे नंबर पर रहे। उन्होंने पिछले एक साल में 69 लाख डॉलर (38 करोड़ 40 लाख रुपये) की कमाई की। इसमें से 28 लाख डॉलर (15 करोड़ 40 लाख रुपये) क्रिकेट खेलकर जबकि 41 लाख डॉलर (22 करोड़ 81 लाख रुपये) प्रचार से मिले। अपने ताबड़तोड़ छक्कों और चौकों के लिये मशहूर भारतीय क्रिकेट स्टार यूसुफ पठान 10वें नंबर (37 लाख डॉलर या 20 करोड़ 59 लाख रुपये) पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें