सीएजी की रिपोर्ट लेकर संसद में हंगामा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अगस्त 2012

सीएजी की रिपोर्ट लेकर संसद में हंगामा.


कोयला ब्लाकों के आवंटन पर सीएजी की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों की शुरुआत हंगामेदार हुई। दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। हंगामे को बढ़ते देख दोनों सदनों में कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। 

प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने पहले ही रणनीति बना ली थी कि प्रधानमंत्री पर हमले किए जाएंगे। उनसे इस्तीफा मांगा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि दरअसल, 2जी समेत अब तक जो भी घोटाले सामने आए हैं, उनमें प्रधानमंत्री पर किसी तरह की आंच नहीं आई लेकिन यह ऐसा मामला है, जिसमें उन्हें सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर लाल कृष्ण आडवाणी के निवास पर सोमवार की देर शाम उनकी अध्यक्षता में बीजेपी के सीनियर नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक में कोयले के मसले पर सरकार को घेरने के लिए एनडीए के अलावा अन्य विपक्षी दलों को भी साथ लेने की रणनीति पर भी विचार हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: