बिहार के समस्तीपुर जिले को विकास के पटल पर अग्रणी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत जिले में करीब 217 लाख रुपए की लागत से छह स्टेडियमों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं खेलों को बढावा देने के उद्देश्य से 17 अन्य स्टेडियमों के निर्माण की स्वीकृति के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी गई है। उन्होंने बताया कि महादलित टोले में 85.14 लाख की लागत से 20 सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का निर्माण भी कराया जा रहा है।
कुमार ने बताया कि जिले में अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति समेत अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत विकास योजनाओं पर तीव्र गति से काम चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें