भारत के सबूत पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 अगस्त 2012

भारत के सबूत पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं.


पाकिस्तान सरकार ने भारत को औपचारिक तौर पर सूचित किया है कि वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमलों के सिलसिले में नई दिल्ली ने जो सबूत मुहैया कराए हैं, वह पाकिस्तान की अदालत में स्वीकार्य नहीं हैं, क्योंकि बचाव पक्ष के वकीलों को भारतीय अधिकारियों से जिरह की अनुमति नहीं दी गई थी।
   
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री ने भारत सरकार को सूचित किया है कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई में नई दिल्ली द्वारा दिए गए सबूत स्वीकार्य नहीं हैं। गृह मंत्री के अनुसार ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब मार्च में एक पाकिस्तानी जांच आयोग मुंबई गया था, तो उसे भारतीय अधिकारियों से सवाल जवाब करने की अनुमति नहीं दी गई थी।
    
खबर में कहा गया है कि भारत सरकार को कल भेजे गए एक पत्र में गृह मंत्री ने रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधक अदालत की व्यवस्था का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सबूतों को स्वीकार्य बनाने के लिए प्रमुख भारतीय अधिकारियों से पूछताछ जरूरी है।   
    
इस मामले की 28 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान आतंकवाद निरोधक अदालत ने दो पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के बयान दर्ज नहीं किये। इन जांचकर्ताओं को भारत द्वारा मुहैया कराए गए सबूतों के बारे में बयान देने थे।

कोई टिप्पणी नहीं: