संसद में संचार मंत्रालय ने बताया कि सिम क्लोनिंग देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है. इस पर अब तक हजारों मामले दर्ज हो चुके है. किसी अनजान नंबर पर कॉल बैक करना आपके लिए भारी मुसीबत बन सकता है. आप जैसे ही कॉल बैक करेंगे, आपके सिम की क्लोनिंग करके कोई आपके नंबर का गलत इस्तेमाल कर सकता है. देश के हजारों मोबाइल ग्राहक अनजान नंबर पर कॉलबैक कर सिम क्लोनिंग के शिकार हो गए है.
सिम क्लोनिंग यानी आपके नंबर का एक डुप्लीकेट सिम बनाना. इस सिम क्लोनिंग से सिम नंबर आपका रहेगा, घर का पता आपका होगा लेकिन इस डुप्लीकेट सिम का इस्तेमाल कोई और कर रहा होगा. संसद में संचार मंत्रालय के मुताबिक हाल ही के दिनों में देश में सिम क्लोनिंग के 23,313 मामले दर्ज किए गए है. इनमें से 18547 मामले सिर्फ दिल्ली के है.
बीएसएनएल ने जुलाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ में मिस्ड कॉल के जरिए सिम की क्लोनिंग के लिए आगाह कर दिया था लेकिन संचार मंत्रालय ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि मिस्ड कॉल से सिम क्लोनिंग का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि सिम की क्लोनिंग एक गंभीर समस्या है. सरकार का मानना है कि ये देश में बड़े पैमाने पर हो रही है. इस तरह सिम का गलत इस्तेमाल देश में बड़ी आतंकी साजिशों को भी अंजाम दे सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें