फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने टीम अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील की है। गुरुवार को जंतर-मंतर पहुंचे अनुपम ने कहा, 'मैं यहां टीम अन्ना से अपील करना चाहता हूं वो अनशन खत्म करें। हम चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ठीक रहें और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में हमारा नेतृत्व कर सकें। यह जरूरी है कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हर देशवासी का कर्तव्य है।'
टीम अन्ना के अनशन का आज नौवां दिन है। अन्ना समर्थकों को पुलिस कार्रवाई का डर था इसलिए उन्होंने जागते हुए पूरी रात काटी। पुणे में बुधवार शाम हुए बम धमाकों के बाद अनशन स्थल जंतर-मंतर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अन्ना हजारे ने कहा है कि जब तक मजबूत लोकपाल नहीं तब तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार से कोई बात नहीं होगी। चाहे प्रधानमंत्री ही क्यों न बुलाएं।
अनशन पर बैठे लोगों की बिगड़ती सेहत के बावजूद सरकार ने फिलहाल कोई अपील नहीं करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने पुलिस को अपना काम करने को कहा है। इस बीच केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें