जमशेदपुर वासियों को अब दिल्ली और बंगलौर जाने के लिए रांची या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा. अबतक कोल्कता तक ही हवाई सेवा उपलब्ध थी . स्पिरिट एयर तथा डीटीडीएस की संयुक्त हवाई सेवा कंपनी अक्तूबर से शहर में हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. जानकारी के अनुसार सप्ताह में चार दिन दिल्ली के लिए तथा दो दिन बंगलौर के लिए उड़ान भरेगी.
बंगलौर की उड़ान विशाखापत्तनम होकर उड़न भरेगी. सोमवार से गुरुवार तक दिल के लिए तथा शुक्रवार और शनिवार बंगलौर के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी. टिकट के बारे में पूछने पर अधिकारी ने बताया की जमशेदपुर से टिकट निश्चित ही कोलकाता और रांची की अपेक्षा कम होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें