बोध गया के मठ, मंदिर बंद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अगस्त 2012

बोध गया के मठ, मंदिर बंद.


बिहार में गया जिले के बोधगया से कथित रूप से अगवा एक स्कूली छात्र की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर को छोड़कर बाकी सभी मठ, मंदिर और होटल बंद हैं। बोधगया के सभी मंदिरों और मठों के प्रबंधकों का कहना है कि बोधगया जैसे शांति भूमि पर अपहरण की घटनाएं अक्षम्य हैं। आरोप है कि प्रशांत को खोजने में पुलिस भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। 

बोधगया होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि प्रशांत की रिहाई की मांग को लेकर बोधगया के होटल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। उनका कहना है कि प्रशांत की जल्द रिहाई होनी चाहिए। बोधगया बंद होने से पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई पर्यटक केवल महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे हैं। इसके पूर्व 31 अगस्त को गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों ने प्रसन्नजीत उर्फ प्रशांत की रिहाई के लिए महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्घ के समक्ष प्रार्थना की थी। उल्लेखनीय है कि पिछले 28 जुलाई को प्रशांत घर से अपने स्कूल, प्री मानव भारती स्कूल के लिए निकला था, परंतु रास्ते से ही वह लापता हो गया था। 

प्रशांत चौथी कक्षा का छात्र है। अगवा छात्र के परिजनों के मुताबिक अब तक किसी प्रकार की फिरौती की कोई सूचना नहीं आई है। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार का कहना है कि प्रशांत का सुराग लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: