समर्थकों के साथ लोजपा नेता ने पार्टी छोडी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अगस्त 2012

समर्थकों के साथ लोजपा नेता ने पार्टी छोडी.


रामविलास पासवान की लोजपा में पार्टी छोड़ने की एक और घटना में पूर्वी चंपारण के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। 

पार्टी के जिला व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक प्रसाद उर्फ अशोक डालर ने अपने सैकड़ों के साथ लोजपा छोड़ दी। इस इस्तीफे का ठीकरा लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर फोड़ा। अशोक ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है। सभ्य और संभ्रांत लोगों की पूछ नहीं है। वैश्य समुदाय के लोग पार्टी से बहुत नाराज हैं।

अशोक प्रसाद ने कहा कि बीते दिनों लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के शिवहर जाने के क्रम में कार्यकर्ता शिवपूजन गुप्ता और गौरीशंकर गुप्ता पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में पार्टी अध्यक्ष ने पीडित पर ही कार्रवाई कर दी। प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है। राजग के सत्ता में आने के बाद लोजपा के कई विधायक, विधानपार्षद और नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: